आईपीएल में लखनऊ टीम के मालिक कौन है?

लखनऊ टीम के मालिक कौन हैं के बारे में: Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने जब से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत की है, तब से भारतीय क्रिकेट टीम में क्रिकेट देखने का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया। साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी।

2 साल पहले तक IPL में 8 अलग-अलग राज्य की 8 टीमें हिस्सा लिया करती थी, लेकिन पिछले 2 साल से इसमें लखनऊ और गुजरात की टीम को भी शामिल कर लिया गया है, ऐसे में अब आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई नजर आती हैं।

आईपीएल की हर टीम का कोई न कोई मालिक या कंपनी होती हैं, या कई लोग मिलकर टीम को खरीद लेते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आईपीएल में लखनऊ टीम के मालिक कौन है (Lucknow Team Ka Malik Kaun Hai).

लखनऊ टीम के मालिक कौन है? (Lucknow Team ka Malik Kaun hai)

यदि आपको नहीं पता कि Lucknow Team ka Malik Kaun hai? तो आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2022 को उत्तर प्रदेश की टीम को शामिल किया गया था, तब लखनऊ को RPSG Group ने 7090 करोड रुपए में खरीदा था, इस ग्रुप के मालिक बिज़नेसमैन संजीव गोयनका है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि संजीव गोयनका आईपीएल में इससे पहले 2016 और 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स (RPS) के भी मालिक रहे हैं।

इन्होंने 2016 में पुणे फ्रेंचाइजी खरीदी थी, दरअसल 2016 में चेन्नई सुपर किंग (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे, उस दौरान इन दोनों टीमों को 2 साल के लिए बैन कर दिया था।

उस वक्त पुणे की टीम को आईपीएल में शामिल किया गया, हालांकि दो साल बाद साल 2018 में चेन्नई और राजस्थान से आरोप हटने के बाद फिर से दोनों टीम आईपीएल में शामिल हो गई और राइसिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की टीम को आईपीएल से हटा दिया गया। साल 2022 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम को खरीद लिया और तब लोगों को पता चला कि LSG Ka Malik Kaun hai.

ये भी पढ़े: गुजरात टीम का मालिक कौन है

Lucknow Supergiants Players 2023

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 15 के ऑक्शन में Lucknow Supergiants के ओनर राजीव गोयंका ने 25 खिलाड़ियों को खरीदा था, जिनमें 17 भारतीय जबकि 8 विदेश के खिलाड़ी शामिल थे। इन 25 खिलाड़ियों में 11 ऑलराउंडर, 9 गेंदबाज और पांच बल्लेबाज शामिल हैं।

बता दे सबसे महंगे खिलाड़ी निकोलस पूरन खरीदे गए थे, आईपीएल ऑक्शन में 16 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम के साथ इन्हें टीम में शामिल किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब से लखनऊ की टीम आईपीएल में शामिल हुई है तब से इसकी कप्तानी की बागडोर केएल राहुल के हाथों में है, Lucknow Supergiants ने केएल राहुल को 15 करोड रुपए में खरीदा था।

हालांकि आईपीएल के सीजन में वह काफी खराब फॉर्म में नज़र आए, इतना ही नहीं केएल राहुल टूर्नामेंट के 43वें मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेलते हुए चोटिल भी हो गए थे, जिसके बाद से वह पूरे टूर्नामेंट टीम से बाहर रहे।

खैर, आईपीएल में पिछली बार की तरह इस बार भी लखनऊ की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उसने 14 में से 8 मुकाबले में जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाई, हालांकि प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने 82 रनों से हरा दिया।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद है आपको लखनऊ टीम के मालिक कौन है? वाला यह आर्टिकल यूज़फुल लगा होगा। यदि आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आपको इससे कोई भी शिकायत है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Leave a Comment