आईपीएल 2024 कब शुरू होगा के बारे में: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 काफी रोमांच भरा रहा, इस साल आईपीएल में हर टीम से नए-नए खिलाड़ी उभरकर आए, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी बारिश के कारण दो दिनों तक चला।
पहले आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह शुरू भी नहीं हो पाया, हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही एक दिन का रिजर्व डे घोषित कर दिया था, जिस वजह से फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला गया।
हालांकि 29 मई को भी यह मैच आसानी से नहीं हो पाया, क्योंकि बारिश बीच-बीच में रंग में भांग डालती रही। बता दे फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया था, जिसे चेन्नई की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया था।
खैर, अब आईपीएल 2023 खत्म हो गया है और अब लोगों को यह जानना है कि आईपीएल 2024 कब शुरू होगा, यदि आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको नीचे विस्तार से इसके बारे में जानकारी देंगे।
आईपीएल 2024 कब शुरू होगा – IPL 2024 Start Date
यदि आप जानना चाहते हैं कि आईपीएल 2024 कब शुरू होगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ने 2024 में मार्च से आईपीएल करवाने का फैसला किया है। बता दे यह आईपीएल का 17वां सीजन होगा, जिसमें इस बार की तरह 10 टीमें ही हिस्सा लेंगी।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी काफी लंबा वक्त है। दरअसल आईपीएल सीजन 17 अगले साल 31 मार्च से शुरू होने वाला है, इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, इस दौरान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली 4 टीमें टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा।
ये भी पढ़े: क्रिकेट का पुराना नाम क्या है
IPL 2024 Team List
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2024 में हर बार की तरह 10 टीमें ही खेलती नजर आएंगी, फिलहाल टूर्नामेंट में कोई भी नई टीम को शामिल नहीं किया गया है।
आईपीएल 2024 में आप चेन्नई सुपर किंग (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटंस (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG), पंजाब किंग्स (PK) सनराइज हैदराबाद (SRH) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को खेलता हुआ देखेंगे।
74 मैचों का यह टूर्नामेंट लगभग 2 महीने तक चलेगा और इसमें 70 क्वालीफायर मैच और 4 प्ले ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। बता दे आईपीएल 2024 भारत में ही आयोजित किया जाएगा। यह अलग अलग राज्यों के स्टेडियम में आयोजित होगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराते हुए आईपीएल की ट्रॉफी पर पांचवीं बार कब्जा किया था।
निष्कर्ष
दोस्तों यदि आपको आईपीएल 2024 कब शुरू होगा, आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें। इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर ले क्योंकि यहां हम आए दिन ऐसी जानकारी देते रहते हैं।