Cricket Name in Hindi: क्रिकेट का इतिहास सदियों पुराना है, इस खेल की खोज अब से करीब 400 साल पहले हुई थी, अंग्रेजी द्वारा शुरू किया गया यह खेल भारत में काफी लोकप्रिय हैं। बता दे इस खेल की शुरुआत अंग्रेजों द्वारा की गई थी और अब यह दुनिया भर के देशों में खेला जाता है। हर कोई इस खेल को क्रिकेट के नाम से जानता है, ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो क्रिकेट का हिंदी में नाम जानते हैं।
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि यहां हम आपको इस सवाल का जवाब तो देंगे ही इसके साथ-साथ आपको इस विषय से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।
Cricket Name In Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिक्शनरी के अनुसार क्रिकेट का हिंदी में नाम ‘गेंद बल्ले का खेल’ और ‘झींगूर’ है, हालांकि इसे ‘बैट बॉल’ नाम से भी जाना जाता है। देसी भाषा में लोग इसे ‘बैट बॉल’ नाम से ही बुलाते हैं।
Hindi Name of cricket (क्रिकेट का हिंदी में नाम क्या है)
वैसे तो क्रिकेट को कई नामों से जाना जाता है, लेकिन आमतौर पर क्रिकेट के यह 5 नाम है। बता दे यह क्रिकेट के हिंदी के पांच नाम है, जिनके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा। क्रिकेट के हिंदी में नाम कुछ इस प्रकार है।
- गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दनादन प्रतियोगिता
- गोल गट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता
- लंब दंड गोल पिंड धर पकड़ फेंक मार प्रतियोगिता
- पकड़ दंडू मार मंडू दे दनादन प्रतियोगिता
- लंब दंड गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो क्रिकेट एक इंग्लिश गेम है, इस वजह से इसका हिंदी में कोई ऑफिशियल नाम नहीं है, दरअसल इसे हिंदी में भी क्रिकेट नाम से ही जाना जाता है, लेकिन हर इंग्लिश शब्द के हिंदी शब्द निकाल लिए जाते हैं, हिंदी भाषा की जानकारी रखने वाले विद्वानों ने क्रिकेट शब्द का भी हिंदी में नाम खोज लिया है।
Cricket Full Form in Hindi
यदि आप क्रिकेट फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि वैसे तो क्रिकेट की कोई ऑफिशियल फुल फॉर्म नहीं है लेकिन इंटरनेट पर हर किसी की फुल फॉर्म मिल जाती है, इंटरनेट पर काम कर रहे लोगों ने इसकी फुलफॉर्म बना ली है।
आपको बता दें कि इंटरनेट के मुताबिक क्रिकेट की फुल फॉर्म-
कस्टमर फोकस, रिस्पेक्ट फॉर इंडिविजुअल, इंटीग्रिटी, कम्युनिटी कंट्रीब्यूशन, नॉलेज वर्कशिप, एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन एंड टीमवर्क है।
क्रिकेट की खोज कब और किसने की
जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि क्रिकेट का इतिहास करीब 400 साल पुराना है। सर्वप्रथम क्रिकेट न्युन्देन केंट में एडवर्ड के बेटे प्रिंस एडवर्ड ने 1301 में खेला था। इसके बाद चार्ल्स लेनोक्स और एलन ब्रोडरिक ने सन् 1727 में पहली बार क्रिकेट का नियम लिखा था। आज से लगभग 400 साल पहले क्रिकेट का आविष्कार इंग्लैंड में हुआ था और इंग्लैंड का ही राष्ट्रीय खेल है।
आपको बता दे कि क्रिकेट के खेल के जन्म का स्थान ग्रेट ब्रिटेन को कहा जाता है, दरअसल क्रिकेट खेलने का शौक अंग्रेजों को पहले से ही था, इस वजह से इसे इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल भी घोषित कर दिया गया था।
अंग्रेजों ने जब भारत पर कब्जा किया था तो वह अपने मनोरंजन के लिए यहां भी क्रिकेट खेला करते थे और तब भारत के लोग उन्हें देखकर काफी खुश होते थे और तभी से भारत के लोगों को भी यह खेल पसंद आने लगा और देखा-देख उन्होंने भी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।
बता दें कि ब्रिटेन ने दुनिया के जिस देश पर राज किया है, वहां पर इस खेल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था और उन्हीं की वजह से दूसरे देशों के लोगों ने भी इस खेल को खेलना शुरू किया था और आज यह तमाम बड़े देशों में खेला जा रहा है।
निष्कर्ष – Cricket Name in Hindi
आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। हमने आपको Cricket ka Hindi Naam kya hai? से संबंधित सभी जानकारी दी है, अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी है तो इसे सभी के साथ शेयर करें। यदि आपका क्रिकेट से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।